उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। तालाब में डूब रहे अपने मासूम बेटे को बचाने के लिए मां भी कूद गई। लेकिन महिला भी तालाब में डूब गई। इससे दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर में शनिवार को नसीम अहमद की पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर तालाब पर कपड़ा धोने गई थी। इस दौरान एक बच्चा शुकनु(10) नहाने लगा, जबकि बेटी गुड़िया(3) मां के पास बैठी थी।
इसी दौरान नहाते समय शुकनु डूबने लगा, जिसे देख मां का कलेजा कांप उठा और बेटे को बचाने के लिए खुद भी तालाब में कूद पड़ी। ग्रामीणों द्वारा किसी तरह तालाब से निकालकर दोनों को पास के ही अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।