रिपोर्ट—अवधेश अवस्थी
योगी सरकार के ऊपर ब्राहम्णों पर अत्याचार करने के आरोप लग रहे है इसी बीच औरेया से एक ब्राहम्ण परिवार के पलायन करने का मामला सामने आया है। ब्राहम्ण परिवार का आरोप है कि भीम सेना की प्रदेश मधू गौतम उन्हें 8 सालों से परेशान कर रही हैं। जिसमें प्रशासन भी हमारा साथ नहीं दे रहा है। इसलिए हम पलायन कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में ब्राह्मण परिवार ने पलायन के पोस्टर लगाए और पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। औरैया शहर के जलौन रोड पर रहने वाले हरिओम शुक्ला ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली मधु गौतम जो भीम सेना की प्रदेश अध्यक्ष हैं वह पिछले आठ साल से हमें और हमारे परिवार को लगातार परेशान कर रही है। हरिओम शुक्ला ने बताया कि मधू गौतम जो कि गली में अवैध तरीके से कब्जा किये है और गली में ही गदंगी फैकती है। इसका जब मैंने विरोध किया तो मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा हरिजन ऐक्ट का लगा दिया। जिससे मैं बहुत परेशान हू कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायतपत्र दे चुका हूं पिछले आठ सालों से मै न्याय के लिए दर-दर भटक रहा हूं, मेरी कही भी सुनवाई नही हो रही।
पीड़ित शुक्ला ने बताया कि पिछले दो तीन दिन पहले पुलिस अधीक्षक को पुनः शिकायती पत्र दिया तो सदर कोतवाली पुलिस आई और मुझसे ही कहने लगी कि जब तुम इतने ज्यादा परेशान हो मकान बेचकर कहीं चले क्यों नही जाते।
क्षेत्रीय निवासी लोग भी मधू गौतम की दबंगई से परेशान हैं वहीं की रहने वाली महिला उर्मिला यादव ने बताया कि कुछ समय पहले मधू गौतम ने हमारे बेटे व मुझे भी फर्जी मुकदमे में फंसा दिया। मैं भी मधू गौतम के अत्याचार से परेशान होकर अपना मकान बेचकर पलायन कर जाऊँगी।
10 साल के बच्चे ने भी अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि जब मैं वहां से निकलता हूं तो मुझे गालियां देकर यह कहते हैं किसको घर के अंदर खींच कर मारो इतना मारो कि यहां से निकलना बंद कर दे। बच्चे ने कहा कि हम तो बहराइच के रहने वाले हैं नानी के यहां रह कर पढ़ रहे हैं नानी चली जाएंगी तो हम भी कहीं चले जाएंगे।