Breaking News

सुल्तानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री का प्रयास लाई रंग ख़त्म हुई यूरिया खाद्य की किल्लत

सुलतानपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी का प्रयास रंग लाया है यूरिया की किल्लत से जूझ रहे किसानों के लिए खुशखबरी है सांसद के प्रयास से यूरिया की खेप जिले में पहुंच गई है जिसे साधन सहकारी समितियों पर भेजा गया है। किसानों की तरफ से यूरिया की समस्या की जानकारी मिलने पर सांसद मेनका संजय गांधी ने 13 अगस्त को शासन स्तर पर प्रमुख सचिव, कृषि देवेश चतुर्वेदी से दूरभाष पर बात की और यूरिया की दो रैक संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर में तत्काल उपलब्ध कराने के लिए कहा।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि13 अगस्त को सांसद मेनका संजय गांधी से प्रमुख सचिव, कृषि देवेश चतुर्वेदी से दूरभाष पर वार्ता के बाद 14 अगस्त को सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने प्रमुख सचिव, कृषि से फोन पर वार्ता की और जिले में यूरिया खाद की किल्लत देखते हुए तत्काल यूरिया की रैक भेजवाने के लिए कहा। जिसके बाद 19 अगस्त को एक रैक खाद जिले को मिल गयी है। वही एक रैक और यूरिया खाद जल्द ही मिलने की संभावना है।

खाद की एक और रैक आ जाने से जल्द ही सभी सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध हो जायेंगी। सांसद की इस पहल व प्रयास का भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए. वर्मा ,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, डाॅ सीताशरण त्रिपाठी, पूर्व जिला संयोजक ॠषिकेष ओझा, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, डाॅ के. सी. त्रिपाठी, पूर्व जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा व श्याम बहादुर पांडे ,समाजसेवी राजेश पांडेय,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष काली सहाय पाठक, बृजेश वर्मा, बबिता तिवारी, समाजसेवी जमुना प्रसाद, भाजपा नेता बाबी सिंह , राघवेन्द्र श्रीवास्तव ,रामचन्द्र दूबे सहित जिलेवासियों ने सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया है।