राजस्थान के भरतपुर में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ जंगल में बने एक कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह मामला रूपवास थाना इलाके के गांव खान सूरजापुर का है जहां पर शारद देवी नाम की महिला ने अपनी तीन छोटी बेटियों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मां सहित तीनों बेटियों की मौत हो गई है.
यह मामला रूपवास थाना इलाके के गांव खान सूरजापुर का है जहां पर शारद देवी नाम की महिला ने अपनी तीन छोटी बेटियों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मां सहित तीनों बेटियों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का पति प्रवीन चेन्नई में मजदूरी करता है. लेकिन महिला ने अपनी बेटियों के साथ क्यों की इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.
रूपवास थाना प्रभारी हुकुम सिंह ने बताया की सूचना मिली थी की गांव खान सूरजापुर में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ मिलकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और उसकी तीनों बेटियों के शवों को बाहर निकाला. तीनों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. गांव के कुछ लोगों से भी पूछताछ की गई है.
महिला का पति रवि सिंह चेन्नई में नौकरी करता है. गांव में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव वालों का कहना है कि महिला अपनी तीन बेटियों के साथ चारा लेने जंगल गई थी.