Breaking News

जन्मदिन मनाने से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल, अन्यथा झेलनी पड़ेंगी परेशानियां

जन्मदिन का दिन बेहद ही शुभ माना जाता है। वही ज्‍योतिष शास्‍त्रों का भी कहना है कि इस दिन अगर शुभ कर्म किये जाएं तो साल भर काफी अच्‍छा बीतता है। लेकिन कभी-कभी जन्मदिन की खुशी में अंजाने में सही हम ऐसे भी कार्य कर जाते हैं, जिसका परिणाम साल भर भुगतना पड़ता है। ज्‍योतिष शास्‍त्र की मानें तो अगर इन बातों का ख्‍याल रखा जाए तो जन्मदिन ही नहीं पूरा साल अच्‍छा और शुभ परिणाम देने वाला हो सकता है।

1. शास्त्रीय मान्यताओं के मुताबिक जिस दिन आपका जन्मदिन हो उस दिन आपको बाल या नाखून बिल्कुल नहीं कटवाने चाहिए। यह आयु के लिए अशुभ माने गए हैं।

2. जन्मदिन पर कभी भी गर्म पानी से स्नान नहीं करना चाहिए। पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करने से लाभ प्राप्त होगा।

3. जन्मदिन के दिन पार्टी करना या उत्सव मनाना अच्छी बात है लेकिन इस उत्सव के लिए किसी जीव की हत्या नहीं करवानी चाहिए। बर्थडे के दिन मांस का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आशीर्वाद नहीं बल्कि श्राप मिलता है। जीवन में रोग और परेशानियों का आगमन बढ़ता है।

4. ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक जन्‍मदिन के दिन सभी बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना चाहिए। इसके अलावा कभी भी जन्मदिन किसी भी याचक को अपने दरवाजे से खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए। हो सके तो इच्‍छानुसार दान के अलावा भोजन जरूर करवाना चाहिए।

5. यूं तो वाद-विवाद या झगड़ा कभी भी नहीं करना चाहिए। लेकिन जन्‍मदिन के दिन तो हरगिज भी वाद-विवाद न करें। अन्‍यथा पूरे साल ऐसी परिस्थितियां बनती रहती हैं कि हर किसी से लड़ाई-झगड़ा होता रहता है। साथ ही मानसिक तनाव भी लगा ही रहता है।

6. ज्‍योत‍षि शास्‍त्र के अनुसार जन्‍मदिन के दिन मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। अन्‍यथा जातक को पूरे साल शनि का प्रकोप झेलना पड़ता है। कहा यह भी जाता है कि मदिरापान करने से व्‍यक्ति को शनि की साढ़ेसाती जैसा कष्‍ट झेलना पड़ता है