Breaking News

इस बार कम होंगे लाल किले पर मेहमान, छह फीट की दूरी पर लगेंगी कुर्सियां

कोरोनो संक्रमण के चलते लाल किले पर इस दफा स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले गणमान्य लोगों की सूची कम कर दी गई है। सामाजिक दूरी के लिए समारोह स्थल पर कुर्सियां छह-छह फीट की दूरी पर लगाई जाएंगी। कोरोनो के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी ही सादगी से मनाया जाएगा। स्कूली बच्चे आयोजन का हिस्सा नहीं होंगे। साथ ही कार्यक्रम में किसी भी बच्चे के आने पर रोक लगाई गई है।

पुलिस अधिकारियों ने अपील की है कि जिन लोगों के अंदर दो सप्ताह पहले कोरोना के लक्षण मिले हैं, वह कार्यक्रम में आने से परहेज करें। एहतियातन कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को एक टनल से होकर गुजरना होगा, जिसकी मदद से उन्हें सैनिटाइज किया जा सके। लाल किला को एहतियातन एक अगस्त से जनता के लिए बंद कर दिया गया था। किले में स्वच्छता और स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है। स्कूली बच्चे इस बार प्रदर्शनी में शामिल नहीं हो सकेंगे। इसके बजाय कुछ एनसीसी कैडेटों को आमंत्रित किया गया है।

एलीईडी स्क्रीन का इंतजाम

अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संकट को देखते हुए लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को देखने के लिए दिल्ली के कई इलाकों में एलीईडी स्क्रीन लगाने की बात चल रही है। इस स्क्रीन के जरिये कार्यक्रम को देखा जा सकता है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वह घरों में रहकर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का हिस्सा बनें।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

74 वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद की गई है। किसी भी तरह के संभावित खतरे से निपटने के लिए स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन स्थल लाल किले और उसके आसपास सुरक्षा का ऐसा घेरा बना दिया गया है कि परिंदा भी पर न मार सके। बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस परेड का रिहर्सल किया जाएगा। रिहर्सल इंडिया गेट पर किया जाएगा। इस मौके पर कई जगह यातायात मार्गों में सुबह बदलाव किया गया है।

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैनी नजर

रेलवे स्टेशन ,बस और हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली की सीमाओं पर कड़ी चौकसी रखी जा रही है। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों के साथ ही दिल्ली में भी सभी वाहनों की जांच की जा रही है। शहर के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की जांच चौकियां बनाई गई हैं। लाजपत नगर, सरोजनी नगर और करोल बाग जैसे भीड़-भाड़ वाले बाजारों में पुलिस विशेष गश्त लगा रही है। सुरक्षा तैयारियों में स्थानीय लोगों से भी सहयोग लिया जा रहा है।

पुलिस मित्र को किया गया सक्रिय

पुलिस मित्र स्थानीय दुकानदारों को सुरक्षा एहतियात की जानकारी दे रहे हैं और उनसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधियों की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने में देने की हिदायत दी जा रही है। 15 अगस्त के दिन भी यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है। आयोजन स्थल लाल किले के साथ ही शहर के कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में सीसीटीवी और हाई रिसोल्यूशन कैमरे लगा दिए गए हैं।

केंद्रीय बल ने संभाला मोर्चा

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय बल की टुकड़ियों ने जिम्मा संभाल लिया है। प्रगति मैदान से लेकर संसद भवन तक के मार्ग के अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवानों को तैनात कर दिया गया है। किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात है। मॉल में बम स्क्वाड और स्वान टीम लगातार जांच कर रही है।

कोविड मरीजों को यातायात नियमों से छूट

पुलिस ने यातायात बदलाव में उन मरीजों के छूट दी है जो कोरोना की वजह से अस्पताल भर्ती या इलाज कराने जा रहे हो। ऐसे मरीजों के लिए विशेष इंतजाम कर उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा। पुलिस ने लोगों की सहूलियत के लिए ज्यादातर चौराहों व रास्तों पर यातायात रूट बदले जाने की सूचना चस्पा कर दी है। इस पोस्टर की मदद से हर कोई अपनी मंजिल पर आसानी से पहुंच सकता है।